Kodaikanal

कोडैकनाल – भारत का अपना स्विट्ज़रलैंड – Tamil Nadu

कोडैकनाल (Kodaikanal) पश्चिमी घाट के खूबसूरत पलानी पहाड़ों में स्थित नगीने जैसा एक बेहद मनमोहक एवं ख़ूबसूरत हिल स्टेशन है। यह शहर व्यस्त शहरो से शांत और एकांत है। प्राकृतिक सुंदरता और अच्छी लोकप्रियता के वजह से इस शहर को हिल स्टेशन की राजकुमारी के नाम से भी जाना जाता है। समुद्र तल से तक़रीबन 2133 मीटर की ऊंचाई पर तमिलनाडु राज्य के डिंडागुल ज़िला में स्थित यह शहर पहाड़ों मे बसा हुआ है। तमिल भाषा में कोडैकनाल (Kodaikanal) का मतलब होता है वन का उपहार। यहाँ पर 12 वर्ष में केवल एक बार खिलने वाला कुरुंजी फूल जोकि बहुत लोकप्रिय है पर्यटक इस फूल को दूर- दूर से देखने के लिए आते है।

कोडैकनाल (Kodaikanal) में प्रकृति की सुंदरता आपको अलग-अलग रूप में दिखाई देंगी। विशाल चट्टान,फलों और फुलों के बगीचे और शांत झील यहाँ के हरे भरे पेड़ और रंग बिरंगे फ़ुल आपको एक अद्भुत दृश्य दिखायगें। साथ ही साथ पाइन और यूकेलिप्टस के घने जंगलो से आती हुई स्‍वच्‍छ और ठंडी हवा यहां के ख़ूबसूरत वातावरण को और सुगंधित और घुमने लायक बना कर देती हैं।और यहाँ के पहाड़ों मे मशरूम की खेती भी काफ़ी चर्चित है।यहाँ पर आपको अनगिनत रंगो के फ़ुल दिखेंगे ऊँची ऊँची जटिल चट्टानें देखने को मिलेगा और शांत और सुंदर झील मे बोटिंग करने का भी आनंद मिलेगा। अपने परिवार और मित्रों के साथ घुमने के लिए यह जगह एक उत्तम हिल स्टेशन है।

मार्च का महीना सबसे अच्छा समय माना जाता है यहाँ घुमने के लिए। यहाँ पर पर्यटक ग्रीन वैली में होने वाली ट्रेकिंग का भी लुफ़्त उठा सकते हैं, साथ ही साथ और अनेक लुभावने और सुंदर जगहों पर जा सकते है। आप कोडैकनाल (Kodaikanal) जाने के लिए कोयम्बटूर, मदुरै,त्रिची, चेन्नई और बेंगलुरू कही से भी बस या कोई किराएँ की टैक्सी लेके जा सकते है। शहर में घुमने के लिए बस एक सस्ता और अच्छा आप्शन है।

कोडैकनाल (Kodaikanal) में घुमने वाली जगह

कोडैकनाल लेक (Kodaikanal Lake)

Kodaikanal

मानव के द्वारा निर्मित यह लेक एक मनमोहक और लोकप्रिय जगहों में से एक है। इस लेक का आकर तारे जैसा है और यह 60 एकड में फैला हुआ है।इसमें आप अपने मित्र और परिवार के साथ बोटिंग का आनंद ले सकते है। आपको टिकेट काउंटर से टिकेट लेना होगा फिर आप वहा जाके बोटिंग कर सकते है। यह लेक सुंदर और साफ़ भी है।


ब्रायंट पार्क (Bryant Park)

Kodaikanal

यह पार्क 20 एकड के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह पार्क लभवाने फूलों और विभिन्‍न तरह के पेड-पौधो के लिए जाना जाता है। पार्क में जाने वाले मार्ग पे छोटा सा मार्केट भी है जहाँ से आप मार्केटिंग कर सकते है। यहां पर ग्लासहाउस के भीतर विभिन्न प्रजाति के फूल और पौधे रखे है। पेड़ पौधों को बहुत अच्छे से सज़ा कर अलग अलग आकर में सजाया गया है।


पाइन फ़ारेस्ट (Pine Forest)

Kodaikanal

कोडैकनल में आप पाइन के जंगल देखने भी जा सकते है। ऊँचे और घने वृक्षों से भरा हुआ ये जंगल आपको एक शुद्ध वातावरण देता है और आपको शांति का एहसास महसूस कराता है। लोग यहाँ पर जाके फ़ोटो खिचवाते है और वीडीयो बनवाते है।


पिलर राक्स (Pillar Rocks)

कोडैकनाल

कोडैकनाल झील से लगभग 7km दूर स्थित है पिलर रॉक्‍स।विशाल खड़ी चट्टानें और नीचे घना जंगल प्रकृति के सुंदर और मज़बूत रूप को दर्शाता है। यहाँ काफ़ी तेज़ और ठंडी हवा को आप क़रीब से महसूस कर पाएँगे।


डालफ़िन नोज और इको राक्स (Dolphin Nose and Eco Rocks)

Kodaikanal

अगर आपको ट्रेकिंग पसंद है तो आप कोडैकनल से तक़रीबन एक घंटे की दूरी पर पड़ता है डालफ़िन नोज वहाँ जा सकते है। काफ़ी ऊँचाई पर स्थित इस पहाड़ पर एक पत्थर है जिसका आकर डालफ़िन मछली के नाक के जैसा है।बेहद ख़ूबसूरत और सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा लेकिन आपको बता दे की जाने का रास्ता काफ़ी कठिन है और इसमें गहरी खाइयाँ है इसलिए आपको काफ़ी ध्यान से जाना होगा। डालफ़िन नोज से ऊपर इको राक्स है।


मोईयार पोईंट (Moir Point)

कोडैकनाल

मोईयार पोईंट पिलर राक्स से 3km दूर है और बस स्टैंड से 10km दूर स्थित है। यहाँ से आप कोडैकनाल के सारे ऊँचे पहाड़ों के सुंदर नज़रों का आनंद ले सकते है। यहाँ पर बच्चों के खेलने के लिए और पर्यटकों को लुभाने के लिए एक छोटा सा पार्क भी बनाया गया है।


ग्रीन वैली व्यू (Green Valley View)

Kodaikanal

ग्रीन वैली व्यू कोडैकनाल के एक सुंदर और लुभावनी जगहों मे से एक है। काफ़ी ऊँचाई पर स्थित यहाँ से आप पिलर राक्स के भी नज़ारे ले सकते है। यह जगह आपको चारों ओर पहाड़ और घने जंगलो के बीच एक सुंदर दृश्य दिखाता है। पहले इसका नाम सुसाइड पाइंट था बाद में इसका नाम बदल कर ग्रीन वैली व्यू रख दिया गया।


पूम्बरै गाँव कोडैकनाल (Poombarai Village Kodaikanal)

कोडैकनाल

कोडैकनाल से 1 घंटे की दूरी पर पहाड़ों के बीचों बीच बसा हुआ छोटा सा गाँव है पूम्बरै। यहाँ जाकर आप पहाड़ों में होने वाली खेती को देख सकते है कैसे लोग पहाड़ों को सीढ़ीनुमा आकार मे काट कर खेत बनाते है और वहा फल और सब्ज़ियों को उगातें है। यहाँ पर आप मशरूम और strawberry  की खेती देख सकते है।

आवागमन के माध्यम

सड़क मार्ग

कोडैकनाल (Kodaikanal) जाने के लिए पलानी, मदुरै, बैंगलोर, त्रिची, कोयंबटूर जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ कई सारे छोटे शहरों से भी नियमित रूप से चलने वाली बस सेवाएं मौजूद है।

वायु मार्ग

कोडैकनाल (Kodaikanal) पहुँचने के लिए सबसे निकट एयरपोर्ट मदुरै मे है जो कि कोडैकनाल से 120 किलोमीटर दुर स्थित है। वहाँ से टैक्सी या बस की मदद से आप कोडैकनाल पहुँच सकते हैं।

रेल मार्ग

कोडैकनाल (Kodaikanal) के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन का नाम कोडई रोड़ है। यह कोडैकनाल से 80 किलोमीटर दूर स्थित है।

6 thoughts on “Kodaikanal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *